Top Stories

बंगाल पहुंचे अमित शाह, बोले दो तिहाई से बनेगी बीजेपी सरकार

कोलकाता। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे हैं। शाह के बंगाल में पहुंचे सियासी हलचल बढ गई है। शाह आज बांकुरा पहुंचे। यहां बीजेपी संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के साथ आदिवासी के घर भोजन करेंगे. माना जा रहा है कि अमित शाह का ये दौरा अगले साल बंगाल में होने वाले चुनाव की तैयारियों की शुरुआत है.
गौरतलब है कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्लेन कोलकाता में लैंड किया। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए कैलाश विजयवर्गीय सहित अनेक नेता मौजूद रहे।
दो-तिहाई बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ जनाक्रोश है। जिस प्रकार का दमन चक्र बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर ममता सरकार ने चलाया है मैं निश्चित रूप से देख रहा हूं कि ममता सरकार का मृत्युघंट बज चुका है. आने वाले दिनों में यहां बीजेपी की दो-तिहाई बहुमत की सरकार बननी जा रही है.
आदिवासी परिवार के यहां खाना खाएंगे अमित शाह
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बांकुरा के रवींद्र भवन में संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक के बाद गृह मंत्री चतुर्डिही गांव रवाना होंगे. गांव में अमित शाह एक आदिवासी परिवार के यहां भोजन करेंगे. चुर्तडिह गांव में अमित शाह के स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. रात तक अमित शाह बांकुरा से वापस कोलकाता लौटेंगे.

Related Articles

Back to top button