Top Stories

…आजतक का वो सवाल जिसका जवाब देने से मुकर गए अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शाह ने इस दौरान बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला और उन पर रथयात्रा को रोकने का आरोप लगाया. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी के द्वारा उठाए गए प्रधानमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुद्दे पर सवाल दागा गया, तो शाह ने उसे टाल दिया.

आजतक संवाददाता मौसमी सिंह ने जब अमित शाह से राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर पूछा, ”राहुल का आरोप है कि प्रधानमंत्री ने पिछले साढ़े चार में कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है.” इस पर अमित शाह ने जवाब दिया कि राहुल से जुड़ा कोई सवाल है तो वह आप बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से पूछिए. पार्टी की ओर से वही पक्ष रखेंगे.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. तेलंगाना में प्रचार थमने के बाद राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया था आपको (PM) सत्ता में आए हुए 1654 दिन हो गए हैं, लेकिन आपने अभी तक कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है.

गौरतलब है कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा राहुल गांधी पर लगातार हमलावर रहते हैं. राहुल को लेकर संबित पात्रा टीवी डिबेट्स, सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखी टिप्पणी करते हैं.

शाह ने ममता पर किया वार

अमित शाह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता सरकार पर आरोप लगाया. शाह ने कहा कि ममता सरकार ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का गला घोंटा. सीएम बीजेपी की यात्रा से डरी हुई है. हमने कई बार रथयात्रा के लिए इजाजत मांगी थी. रथयात्रा पर रोक के बावजूद शनिवार को अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे.

Related Articles

Back to top button