मुस्लिम पार्टी विवाद: राहुल गांधी ने ट्वीट किया-मैं नफरत मिटाता हूं, मैं कांग्रेस हूं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के विचार और सिद्धांत को सामने रखते हुए कहा है कि देश में नफरत, घृणा और भय का माहौल खत्म कर जो धर्म, जाति और विश्वास की दीवार से उठकर और सबके कल्याण के लिए काम करती है वही कांगेस पार्टी है।
राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘मैं पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के साथ हूं। शोषित, उपेक्षित तथा सताए हुए लोगों के साथ। मेरे लिए उनका धर्म, जाति या विश्वास ज्यादा महत्व नहीं रखते। पीड़तिों का दुख दूर कर मैं उन्हें गले लगाता हूं। मैं घृणा और भय को मिटाता हूं। मैं सबसे प्यार करता हूं। मैं कांग्रेस हूं।’
कुछ दिनों पहले एक उर्दू के एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों से भेंट के दौरान कथित रूप से कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। इस पर बीजेपी ने उन पर राजनीतिक निशाना साधते हुए कई सवाल किए थे। बीजेपी गत तीन चार दिनों से कांग्रेस पर इसी मामले को लेकर लगातार हमले कर रही है।