Top Stories

नो फादर्स इन कश्मीर’ के सपोर्ट में आगे आईं आलिया भट्ट, जानें क्यों विवादों में है फिल्म

ऑस्कर नॉमिनेटेड डायरेक्टर अश्विन कुमार की फ़िल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ के लिए बहुत सारी जानी-मानी हस्तियाँ अपना समर्थन दे रही हैं। फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और शशि थरूर, स्वरा भास्कर समेत अन्य हस्तियों की ओर से सोशल मीडिया पर समर्थन किए जाने के बाद, अब अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है और अपनी माँ की फिल्म के लिए सीबीएफसी से गुहार लगाकर उसके लिए अपना समर्थन ज़ाहिर कर रही हैं। उसने ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि मैं माँ की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही थी।

बता दें ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ के रिलीज़ के लिए जुलाई में आवेदन दे दिया गया था। इसके बाद इस फिल्म को अक्टूबर में पहली बार दिखाया भी जा चूका है, लेकिन इसके बाद भी तक़रीबन पिछले 6 महीने से ये फिल्म सेंसर में अटकी हुई है। सीबीएफसी और चोटी की संस्था एफसीएटी दोनों ने मामले की सुनवाई की और इसके बाद इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट देने के लिए मान गयी है।

जानिए क्या है इस फिल्म में….

‘नो फादर्स इन कश्मीर’एक ऐसी फिल्म है जिसमें जिसमें 16 साल के दो बच्चे अपनी पिता की खोज करते हुए इधर-उधर भटकते हैं। इस फिल्म एक प्रेम कहानी है जो फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि में बसी है। लेकिन रिलीज होने से पहले यह फिल्म विवादों में उलझ गई है। और फिल्म के मेकर्स अधर में लटके हुए हैं।

इस फिल्म में सोनी राजदान, अंशुमन झा और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार शामिल हैं। सेंसर की दिक़्क़तों के चलते इस फिल्म को रिलीज़ होने की तारीख नहीं मिली है। इस मामले में फिल्म के मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म में ऐसी कोई भी गलत बात नहीं है तो इसे ए प्रमाण पत्र क्यों दिया जा रहा है। इस बात पर बहस अभी भी ज़ारी है।

Related Articles

Back to top button