आजम खान पर लगा दलितों की जमीन हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज
लखनऊ। अखिलेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान पर रामपुर जिले में जौहर विश्वविद्यालय में दलितों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप लखनऊ में लघु उद्योग भारती की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस कर लगाया गया है। जिसमें जांच के बाद जिलाधिकारी रामपुर के द्वारा राजस्व परिषद् में आज़म खान के विरुद्ध 10 मुकदमें दर्ज करवाए गए हैं।
बता दें कि आजम खान का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। जौहर ट्रस्ट की नींव 18 सितंबर 2006 को मुलायम सिंह यादव के हाथों से आजम खान ने रखवाई थी। जौहर विश्वविद्यालय लगभग 450 एकड़ में बना हुआ है जबकि लगभग 100 एकड़ जमीन पर दलितों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में दलित और किसानों से जमीन छीन कर बनाई गई है। इस शिकायत के बाद रामपुर जिलाधिकारी द्वारा राजस्व परिषद् में मामला दर्ज़ हुआ है।
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी बराबर का जिम्मेदार बताया गया है। सत्ता के दम पर पूर्व मंत्री ने दलितों की आवाज को दबा दिया और आजम खान द्वारा राजस्व दस्तावेज में हेराफेरी करा कर जौहर विश्वविद्यालय रामपुर के नाम दलितों की भूमि का बैनामा करा लिया गया। साथ ही लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष आकाश कुमार सक्सेना द्वारा दलितों के मसीहा कहीं जाने वाली बसपा प्रमुख मायावती पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भी दलितों के इस हनन को रोकने के लिए आगे बढ़कर आना चाहिए। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि इन दलितों की जमीन पर अवैध कब्जा करवाने वाले राजस्व अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।