NationalTop Stories

एश्वर्या पिता और पति में से किसका देगीं साथ

— अपने ससुर के खिलाफ र्निदलीय चुनाव लडेंगे लालू के बडे पुत्र तेजप्रताप


बिहार पत्नि के लिए इससे ​कठिन समय क्या हो सकता है कि उसे पति और पिता में से किसी एक का साथ देना का निर्णय लेना हो। ऐसा ही समय एश्वर्या के सामने आन खडा है। आप एश्वर्या राय का नहीं सोचें हम बात कर रहे हैं,आरजेडी नेता लालूप्रसाद यादव की बडी बहू की। जी हां लालू की बडी बहु और तेजप्रताप यादव की पत्नि एश्वर्या को पिता और पति में से किसी एक का साथ देना का निर्णय करना होगा।

दरअसल, बिहार में आरजेडी लालू प्रसाद यादव के बडे पुत्र तेजप्रताप यादव ने आपने ससुर चंद्रिका राय के समाने सारण लोकसभा सीट से र्निदलीय चुनाव लडने का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी से इस्तीफा देकर सारण से चुनाव लडेंगे और जीतेंगे भी। इस एलान के बाद तेजप्रताव यादव की पत्नि एश्वर्या पति के प्रचार करेंगी या फिर पिता चंद्रिका राय के जीतने के लिए वोट मांगेगी। एश्वर्या को पति और पिता में से किसी एक साथ देना का निर्णय लेना होगा,ऐसा भी हो सकता है कि एश्वर्या अपी समझ के अनुसार चुनाव प्रचार से ही दूर रहे और अपना घर ही संभालने में व्यस्त रहें।

तेजप्रताप के इस एलान से आरजेडी में हडकंप मच गया है। दो खेमों में पार्टी में कार्यकर्ता तय नहीं कर पा रहे है कि किस तरफ जाए। पार्टी के वरिष्ट नेता भी परेशान है कि तेजप्रताप को किस तरह समझाया जाए।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि सारण उनके पिता लालू प्रयाद यादव और उनकी माता राबडी देवी की सीट है उस सीट से राबडी देवी चुनाव लडें या फिर वो चुनाव लडेंगे। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव आपने ससुर चंद्रिका राय को टिकट देने का विरोध कर रहे है,उनका कहना हे कि उनके कहने के अनुसार सारण लोकसभा सीट का टिकट दिया जाए, जबकि लालूप्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने चंद्रिका राय को टिक्ट देना का निर्णय बहुत पहले ही कर लिया था। इसी बात से तेजप्रताप यादव नाराज है।

छात्र संगठन संरक्षक पद से दिया था इस्तीफा

तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं, नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे। अब तेजप्रताप यादव पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की बात कर रहे है।

यह चुनाव परिवार के लिए नहीं,देश के लिए है— तेजस्वी यादव

आरजेडी के कर्ताधर्ता और लालूप्रयाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव परिवार के लिए नहीं है। यह चुनाव देश को बचाने के लिए है, इसलिए सब कुछ बाद में पहले देश है।

Related Articles

Back to top button