Top Stories

30 करोड़ रुपये के टर्मिनल से 30 दिन भी नहीं भर सके उड़ान, हवा-हवाई हुई सरकार की योजना

जगदलपुर। बस्तर को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए शुरू की गई उड़ान योजना धरातल पर गिरती नजर आ रही है। जगदलपुर से रायपुर और विशाखापट्नम के लिए शुरू की गई एयर ओडिसा की दोनों उड़ाने बीते 1 महीने से बंद पड़ी है।

जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को एयर ओडिसा ने विमान में आई तकीनीकी खराबी की वजह से 22 जुलाई तक उड़ान रद्द करने का एलान किया था। अब प्रबंधन दिन-प्रतिदिन इसकी तारीख और आगे बढ़ा रही है। वही इतने दिनों से हवाई सेवा ठप होने से यह राजनैतिक मुद्दा भी बन गया है। युथ कांग्रेस इस हवाई सेवा को ढकोसला बता रही है और सरकार पर हवाई सेवा देने के नाम पर छलावा करने का आरोप लगाई है।

इधर, एयरपोर्ट प्रबंधन प्लेन में आई तकनीकी खराबी के कारण इतने दिनों तक उड़ान सेवा बंद होने की बात कह रहा है और 11 अगस्त तक उड़ान सेवा फिर से शुरू करने का दावा कर रहा है। हालांकि 22 जुलाई को भी प्रबंधन ने यहीं आश्वासन दिया था, लेकिन उड़ान सेवा ठप हुए एक महीने बीतने को है। जिला प्रशासन ने 30 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल भवन का निर्माण कराया था, लेकिन योजना शुरू होने के दो सप्ताह के बाद से यह सेवा पूरी तरह से ठप है।

Related Articles

Back to top button