Top Stories

कर्नाटक चुनावः ओवैसी ने JDS को समर्थन देने का किया ऐलान

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस–इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी कर्नाटक में चुनाव नहीं लड़ेगी। इससे पहले ओवैसी ने कर्नाटक में चुनाव लड़ने की बात कही थी।

जानकारी के अनुसार पार्टी ने इस पर मंथन करने के बाद यह फैसला लिया है। उनकी पार्टी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने से धर्मनिरपेक्ष दलों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए AIMIM ने कर्नाटक में चुनाव ना लड़ले का फैसला लिया है

आपको बता दें कि कर्नाटक के कुछ इलाकों ओवैसी की पार्टी की खास पकड़ है। पार्टी ने चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर ली थी।

पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने पार्टी के नेताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है। यह फैसला चुनावी पर्चे दाखिल करने के कुछ दिन पहले ही किया गया है।
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होने हैं और 15 मई को गणना की जाएगी। इस चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस के बीच कड़ा मुकाबला है।

ओवैसी ने उपवास को बताया था दिखावा
पिछले दिनों ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उपवास को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी अपने झूठे वादों के लिए उपवास क्यों नहीं करते।

Related Articles

Back to top button