AgustaWestland VVIP chopper: मुश्किल में क्रिश्चियन मिशेल, 26 फरवरी तक जेल भेजा गया
दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल (Middleman Christian Michel) को शनिवार को न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया. इससे पहले मिशेल को विशेष न्यायाधीश ( Special Judge) अरविंद कुमार के समक्ष पेश किया गया था.
प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन (Money laundering) मामले में अपनी जांच के सिलसिले में उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग की थी. इसके लिए ED ने अदालत में दलील दी, ‘हमें हवाला स्रोत का पता चला है. हमारा मानना है कि क्रिश्चियन मिशेल दूसरे रक्षा सौदों में भी शामिल है. हालांकि अदालत ने मिशेल को 26 फरवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इस दौरान मिशेल के वकील ने उससे 30 मिनट तक मुलाकात करने की इजाजत मांगी. इसके बाद मिशेल के वकील ने उसकी जमानत के लिए नए सिरे से जमानत याचिका दाखिल की. आपको बता दें कि हाल ही में क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था. उसे 22 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गिरफ्तार किया था.
दिल्ली की एक अदालत ने घोटाले में धन शोधन (Money laundering) के आरोपों को लेकर उसे 7 दिन के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था. बिचौलिए मिशेल को इससे पहले तिहाड़ जेल में रखा गया था. मिशेल उन तीन में से एक बिचौलिया है, जिसके खिलाफ ED और CBI जांच कर रही हैं. मिशेल के अलावा गुइडो हस्चके (Guido Haschke) और कार्लो गेरोसा (Carlo Gerosa) भी मामले में बिचौलिए हैं.