सहपाठी की मौत के बाद आईटीआई विद्यार्थी और पुलिस के बीच भिडंत, दो डीएसपी,17 पुलिसकर्मी,दर्जनों विद्यार्थी हुए घायल
— पुलिस ने की हवाई फायरिंग,100 विद्यार्थियों को लिया हिरासत में
हरियाणा। करनाल में सहपाठी की हादसे में मौत के बाद शुक्रवार को आईटीआई विद्यार्थियों के प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी और पुलिस के बीच भिडंत हो गई। नाराज विद्यार्थियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस ने लाठीचार्ज किया और फिर हवाई फायरिंग कर उग्र विद्यार्थियों को काबू किया। इसमें दो डीएसपी,15 पुलिसकर्मी और दर्जन भर विद्यार्थी घासल हो गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करनाल के आईटीटाई संस्थान के विद्यार्थी अपने सहपाठी छात्र की हादसे में मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे थे,इसी दौरान मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और प्रदर्शकारी विद्यार्थियों को समाझाया कि प्रदर्शन सडक पर न करें,लेकिन विद्यार्थियों ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया।पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों पर दाबाव बनाने के लिए अधिक पुलिस बल तैनात कर दिया। आटीआई चौक पर जाम लग गए,दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। पुलिस ने फिर प्रयास किया प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को समझाने का,इस बार विद्यार्थी मान गए और प्रर्दान समाप्त हो गया। कुछ देर बाद अचानक विद्यार्थियों की भीड आई और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। पुसिकर्मियों ने कुछ देर तो उग्र विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश की फिर पहले लाठीचार्ज किया और फिर आंसू गैस के गोले दागे, एके 47 से हवाई फायरिंग की। इस दौरान डीएसपी वीरेंद्र सैनी, डीएसपी राजीव कुमार को पथ्थर लगाने से चोट आई है। इनके अलावा 15 पुलिसकर्मी और करीब एक दर्जन विद्यार्थी भी घायल हुए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने लगभग 100 छात्रों को हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि गुरूवार को करनाल आईटीआई चौक पर रिंडल गांव का रहने वाले आईटीआई का छात्र निकित रोडवेज बस चढते वक्त असंतुलित होकर नीचे गिर गया और उस पर से बस का टायर निकल गया,जिससे उसकी मौत हो गई। आईटीआई के विद्यार्थी अपने सहपाठी की हादसे में मौत के बाद शुक्रवार को आईटीआई चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे।