अमूल और मदर डेयरी के बाद अब सांची दूध भी हुआ महंगा, जानिए इंदौर भोपाल के दाम
मध्य प्रदेश में आज से दूध के दाम बढ़ गए हैं। प्रदेश में सांची का दूध दो रूपए लीटर महंगा हो गया है।
अमूल और मदर डेयरी के बाद अब सांची दूध भी हुआ महंगा, जानिए इंदौर भोपाल के दाम
मध्य प्रदेश में आज से दूध के दाम बढ़ गए हैं। प्रदेश में सांची का दूध दो रूपए लीटर महंगा हो गया है। बढ़ी हुई दरों के मुताबिक सांची का फुल क्रीम दूध अभी 30 रुपए में आधा लीटर मिलता था। वो अब 31 रुपए में मिलेगा। वहीं एक लीटर का पैकेट जो अभी 59 रुपए प्रति लीटर में मिलता था वो अब 61 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। दूध शक्ति का आधा लीटर का पैकेट अब 30 के बजाए 31 रुपए में मिलेगा।
इससे पहले अभी तीन दिन पहले ही अमूल-मदर डेयरी ने दो रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए थे। इसके बाद सांची ने भी कीमतें बढ़ा दीं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और बुंदेलखंड सहकारी दुग्ध संघ ने रेट बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए।