कोरोना के खिलाफ दस दिनों के भीतर बाजार में आयेगा आयुष क्वाथ
कोरोना वायरस से जुझते भारत के लिए यहां अच्छी खबर है। आयुष ने कई तरह के प्रयोग कर आयुष क्वाथ तैयार किया है। यह औषधि कोरोना संक्रमण से बचने में काफी असरकारक बताई जा रही है। आयुष क्वाथ दस दिनों के भीतर बाजार में उपलब्ध होगा।
आयुष क्वाथ को तुलसी का 4 हिस्सा, दालचीनी व शुण्ठी के दो- दो एवं कृष्ण मारिच का एक हिस्सा लेकर इस फार्मूले से बनाई गयी यह औषधि लगभग दस दिनों के भीतर बाजार में आ सकती है । केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने सभी राज्यों के प्रमुख स्वास्थ्य सचिवों को पत्र देकर कहा है कि शीघ्र ही आयुर्वेद के क्वाथ, यूनानी के आयुष जोशांदा व सिद्धा के आयुष कुडीनीर के फार्मूले को शीघ्र अनुमति प्रदान करें।
यह औषधि पावडर व टैबलेट दोनों रूपों में होगी। मानसरोवर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर के प्रोफेसर व आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये आयुर्वेद – आयुष औषधियों के सेवन जल्दी बढाई जा सकती है। कोरोना से लड़ने के लिए आयुष की औषधि काफी लाभदायक है। अब आयुष क्वाथ को बनाया गया है। राष्ट्रीय स्तर की फार्मास्युटिकल कंपनियां शीघ्र ही ये औषधि बाजार में लायेंगी।
देशभर में लगभग तीन लाख आयुष डॉक्टर्स, इंटर्न व छात्र अस्पतालों में सेवा दे रहे हैं परंतु वहां केवल एलोपैथिक दवायें ही प्रयोग में हैं। डॉ राकेश पाण्डेय ने स्थानीय प्रशासन व सरकार ले अनुरोध किया है कि कोरोना मरीजों में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित आयुष दवाओं का भी प्रयोग एलोपैथिक दवाओं के साथ हो , जिससे भारतीय चिकित्सा पैथी और डॉक्टर्स का महत्व स्थापित हो सके क्योंकि अभी तक कोरोना की रोकथाम के लिये निश्चित वैक्सीन इजाद नहीं हो पायी है।