दिल्ली दंगों में अब तक 630 गिरफ्तार, 43 की मौत
दिल्ली। दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में जनजवीन पटरी पर आता दिखाई दे रहा है। वहां अब स्थिति सामान्य होने लगी है। इस हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 43 पहुंच गई है जिनमें से 12 मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। करीब 200 से ज्यादा घायलों का क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मृतकों में दिल्ली पुलिस का हेडकांस्टेवल रतनलाल व खूफिया ब्यूरो का जवान अंकित शर्मा भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, जीटीबी अस्पताल की ओर से 38 लोगों की मौत की सूचना दी गई है। इनमें 28 शव अस्पताल लाए गए और 10 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एलएनजेपी अस्पताल में 3 और जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भी 1 युवक की मौत की सूचना है। दिल्ली पुलिस ने दंगों की जांच अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दी है और दो स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीमें (SIT) बनाई गई हैं। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि दंगों के सिलसिले में 123 प्राथामिकी दर्ज की जा चुकी हैं, जिसमें 23 गोली चलाने के मामलों की हैं। उन्होंने बताया कि दंगााइयों की पहचान कर उन्हें शिकंजे में लेने का काम तेजी से जारी है। अब तक 630 लोगों को हिरासत में लिया है।