Madhy PradeshNationalTop Stories
लोकसभा चुनाव 2019 छटवें चरण में 5 बजे तक 59.56 फीसदी मतदान
— बंगाल में 79.94 , मध्यप्रदेश में 59.96 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव 2019 के छाटवें चरण में शाम पांच तक हुए मतदान में 59.56 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें बंगाल में सबसे अधिक 79.94 और उत्तरप्रदेश में सबसे कम 50.62 फीसदी मतदान हुआ है।अभी मतदन की प्रक्रिया जारी है।
चुनाव आयोग के अनुसार 5 बजे तक उत्तरप्रदेश 50.62 ,बंगाल 79.94 ,मध्यप्रदेश 59.96,हरयाणा 62.08,बिहार 55.04,दिल्ली 54.82 और झारखंड में 65.17 फीसदी मतदान हुआ है।
छाटवें चरण के मतदान में काफी महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें 979 उम्मीदवारों अपना भाग्य अजमा रहे हैं। सात राज्यों में 59 सीटों पर कुल 10.17 करोड़ से अधिक मतदाता है। दिल्ली में सात,हरियाणा में 10, पश्चिम बंगाल आठ, बिहार में आठ, मध्य प्रदेश में आठ,उत्तर प्रदेश में 14 और झारखंड में चार सीटों के लिए मतदान हो रहा है।