Top Stories

लोकसभा चुनाव 2019: अंतिम चरण में आठ राज्यों में 54.88 फीसदी मतदान

 

— उप्र में सबसे कम 48.90 और बंगाल में सबसे अधिक 66.92 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर हुए मतदान में शाम 5 बजे तक कुल 54.88 फीसदी मतदान हुआ। इसमें उत्तप्रदेश में सबसे कम 48.90 और बंगाल में सबसे अधिक 66.92 फीसदी मतदान हुआ है। अंतिम चरण कई बडे नेताओं की सीट पर मतदान हुआ है। जिसमें प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी की बनारस सीट भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार अंतिम चरध में शाम पांच तक बिहार में 49.74, उत्तरप्रदेश में 48.90, हिमाचल प्रदेश में 57.92, मध्यप्रदेश में 60.84, पंजाब में 52.97, बंगाल में 66.92, झारखण्ड में 66.85 और चंडीगढ में 51.18 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने अभी फायनल आंकेंडे जारी नहीं किए है। इन अकांडों में मामूली परिवर्तन हो सकता है।

गौरतलब है कि अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, पंजाब की 13, बिहार की आठ, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, मध्यप्रदेश की आठ और एक सीट चंडीगढ़ पर मतदान हुआ है।

लोकसभा के अंतिम चरण में उप्र में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी उम्मीदवार है। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर सीट से और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर भटिंडा सीट से चुनाव लड़ा है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी अमृतसर सीट से और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह बादल की पत्नी प्रणीत कौर पटियाला सीट उम्मीदवार है। बीजेपी के अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन दुमका से , चंडीगढ़ में बीजेपी की किरन खेर चुनाव लडा है।

पंजाब की गुरदासपुर सीट से बजेपी के उम्मीदवार के रूप में अभिनेता सनी देओल ने चुनाव लडा है। होशियारपुर में बीजेपी की ओर से सोम प्रकाश, उप्र की गोरखपुर सीट से भोजपुरी अभिनेता रवि किशन उम्मीदवार है। उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने चंदौली से चुनाव लड़ा है। बिहार पटना साहिब की लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव उम्मीदवार है, उनके सामने कांग्रेस की तरफ से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा है।

Related Articles

Back to top button