Top Stories

385000 रुपये की अवैध शराब की जप्त, तीन गिरफतार

मध्यप्रदेश। थाना बुदनी पुलिस ने 385000 रुपये की अवैध शराब करने मे सफलता हासिल की है। अवैध शराब की तस्करी के आरोप में तीन लोगो को गिरफतार किया है। साथ ही तस्करी में उपयोग किए गए वाहन भी जब्त किए है।

पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा गस्त पर रवाना हुई थी, गस्त के दौरान सूचना मिली की एक कार क्रमाक एमपी43c860 जिसमे दो व्यक्ति बैठे है उसके पीछे एक सफेद रंग की मैजिक जिसका नम्बर एमपीo4टीबी1587 है शराब की पेटिया रखी है,कार वाले उसको अपने साथ पीछे—पीछे ला रहे है जो शाहंगज तरफ से आ रहे है। एच—69 रोड पर वाहन चैकिग किये तो मुखबिर द्धारा बताये नम्बर की कार एमपी43C0860 जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे एव उसके पीछे मैजिक नबंर एमपी04टीबी1587 आयी जिसे रोका तो कार वाले भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे बमुश्किल रोककर रोड के किनारे कार खडी की तो कार चालक ने मैजिक वाले को भागने के इशारा किया जिसे भी रोका मैजिक एव कार रोड के किनारे खडी कर कार मै बैठे दोनो व्यक्तियो को एव मैजिक मे बैठे ड्रायवर को बाहर उतार कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा तो कार क्रमाक एमपी43सी0860 मे बैठे ड्रायवर ने अपना नाम सुशील पिता मनोहर सिह बरखने उम्र 23 साल निवासी कलवाना एव उसके बाजू वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक मेहरा पिता चन्दर सिह मेहरा उम्र 23 साल निवासी पिपलिया मैजिक ड्रायवर ने अपना नाम देवीलाल पिता धूल सिह हरिजन उम्र 24 साल निवासी कलवाना तीनो आरोपियो के कब्जे से 6 पेटी,300 पाव देशी प्लेनन मदिरा कीमती 15000 रूपये की जप्त सुदा शराब एव मैजिक कार व अल्टोे कार कुल कीमती 385000 रुपये जब्त की। कार्यवाही में थाना प्रभारी संध्या मिश्रा, उप निरीक्षक संध्या शुक्ला, प्रआर 108 रामकृष्ण गौर,आरक्षक 193 लोकेश, आरक्षक 678 अनिल कुमार, आरक्षक 375 विध्यासागर, आरक्षक 412 सोनू चैहान, आरक्षक 398 नीलेन्द्र मुकाती की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button