डेरा समर्थकों के उपद्रव में 32 की मौत, 350 घायल
डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को साध्वी रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला और उनसे जुड़े इलाकों में डेरा समर्थकों ने भारी उपद्रव मचाया। फैसले के बाद बेकाबू हुए समर्थकों ने पत्थरों और लाठी-डंडों से मीडिया और सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया है। सूत्रों के अनुसार हिंसा में अब तक 32 लोगों के मौत की खबर है ‚वहीं 350 घ्ाायल हुए हैं। घ्ाायलों को पंचकूला के सेक्टर-6 जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
डेरा प्रवक्ता ने अदालत के फैसले को कहा ‘अन्यायपूर्ण’
डेरा सच्चा सौदा ने वर्ष 2002 के बलात्कार मामले में अपने गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ सीबीआई अदालत के फैसले को ‘अन्यायपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेगा। फैसला सुनाए जाने के बाद जारी हिंसा के बीच डेरा प्रवक्ता दिलावर इंसा के हस्ताक्षर वाले बयान में शांति की अपील की गई है। बयान में कहा गया कि यह अन्यायपूर्ण है। हम फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शांति बनाए रखने की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के चार से पांच राज्यों में हुई हिंसा पर गहरा दुख जताया है। पीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि आज हुई हिंसा की घटना बेहद विचलित करने वाली है, मैं हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। पीएम ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की निगरानी की जा रही है। मैंने एनएसए और गृह सचिव से बात कर हालात का जायजा लिया है। पीएम ने आगे लिखा मैंने अधिकारियों को कहा है कि वे लगातार काम कर हालात को काबू में लाएं और स्थिति को सामान्य बनाएं। पीएम ने कहा कि केन्द्र ने हरियाणा को हरसंभव मदद देने का वादा किया है।
पंजाब और हरियाणा में स्थिति तनावपूर्ण
पंजाब और हरियाणा में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय सिरसा में भी हिंसक घटना होने के बाद भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इस मामले में चंडीगढ़ के डीजीपी तेजिंदर सिंह लूथरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि डेरा प्रमुख की पर्सनल सिक्योरिटी से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस और पेट्रोल कैन बरामद किए हैं.
डीजीपी ने बताया कि चंडीगढ़ में गुरुवार से ही सभी बॉर्डस को सील कर दिया था. वहीं डीजीपी ने बताया कि हमनें 83 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. इस सभी समर्थकों को बर्न इंजरी है औऱ हमें शक है कि इन सभी का पंचकूला में हिंसा फैलाने का हाथ है. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. चंडीगढ़ में किसी भी डेरा समर्थक को रुकने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि ये जबरदस्ती चंडीगढ़ में घुसना चाहते थे जिसके चलते पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है
माना जा रहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को राम रहीम को दी जाने वाली सजा का ऐलान विडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए किया जाएगा।