पंजाब नेशनल बैंक पर दो करोड़ का जुर्माना
पंजाब नेशनल बैंक को एक बड़ा झटका रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पंजाब नेशनल बैंक पर दो करोड़ का जुर्माना लगाया। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक(PNB) के द्वारा स्विफ्ट (SWIFT)परिचालन से संबंधित नियमों का पालन नहीं किया,इस वजह से पीएनबी
पर यह जुर्माना लगाया गया है।
स्विफ्ट एक ग्लोबल मैसेजिंग सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल सभी वित्तीय संस्थाओं द्वारा लेनदेन के कार्य में किया जाता है। पीएनबी द्वारा इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सही ढंग से ना करने के कारण अरबपति जौहरी नीरव मोदी और उनके चाचा मेहुल चौकसी द्वारा किए गए 14 करोड रुपए की धोखाधड़ी की घटना हुई थी। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया नियामक फाइलिंग के द्वारा रिजर्व बैंक ने अपने लेटर हेड पर 25 मार्च को यह पेनल्टी की सूचना दी।
बता दें इस वर्ष की शुरुआत में भी रिजर्व बैंक ने करीब 36 सार्वजनिक और निजी एवं विदेशी बैंकों पर जुर्माना लगाया था, करीब 71 करोड़ रुपए का, उस समय इस सूची में पीएनबी बैंक शामिल नहीं था। साल की शुरुआत में नियामक ने जो प्रमुख बैंकों पर जुर्माना लगाया था उसमें
आईसीआईसीआई, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक, एचएसबीसी, कैनारा बैंक और सिटी बैंक शामिल थे।