EntertainmentTop Stories

फरहान अखतर ने कहा था डायरेक्शन का कीड़ा है तो जरूर लोटोगे: अविनाश सचदेव

– अदिति रावत का बतौर लीड यह पहला शो

(राखी नंदवानी)

जब मैं फिल्म राॅक आॅन में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर रहा था। इसी बीच मुझे एक प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिल गया और मैं फिल्म के एक्टर,डायरेक्टर फरहान अख्तर से मिलने पहुंचा तो उन्होंनेे कहा था कि जा चले जा लेकिन यदि तुझमें डायरेक्शनक का कीड़ा है तो जरूर लोटोगे। यह बात गुरुवार को इनसाइड स्टोरी(www.esamachar.in) से खास बातचीत में मशहूर टीवी एक्टर अविनाश सचदेव ने कही।
अविनाश ने बताया कि उनकी बात शत प्रतिशत सही है अब में भी जान गया हूं कि मुझमें डायरेक्शन का कीड़ा है। मैं स्क्रिप्ट रीड करते वक्त ही सीन के एंगल और डाॅयलाग डिलेवरी के बारे में सोचने लगता हूं जिससे मेरा सीन को लेकर विजन क्लीयर रहता है। मैं एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन फिल्ड में नाम बनाना चाहता हूं। मैं दो स्क्रिप्ट भी लिख रहा हूं। मेरा मानना है कि हम जिस फील्ड से हैं उससे जूड़ी नाॅलेज हमें होना चाहिए।

दरअसल #अविनाश सचदेव और #अदिति रावत #एंड टीवी पर 21 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार तक रात 9.30 बजे प्रसारित होने वाले शो #मैं भी अर्धांगिनी के प्रमोशन के लिए राजधानी पहुंचेे थे। शो के दोनों ही लीड़ कलाकारों ने इनसाइड स्टोरी की संवादाता से सिरियल के बारे में विस्तार से चर्चा की, साथ ही अपने स्वयं के एक्टिंग करियर के बारे में भी बताया।

– यूनिक कहानी और कंसेप्ट ही है इस शो की यूएसपी

शो के लीड कलाकार अविनाश का कहना है कि सिरियल की यूनिक कहानी और कंसेप्ट ही इस शो की यूएसपी है जिसमें एक पाॅजिटिव सुपर नेचुरल पाॅवर है। अपने किरदार माधव के बारे में अविनाश न बताया कि ये एक चेलेंजिंग रोल है जिसे करने में बहुत मजा आ रहा है। मेरी
अर्धांगिनी यानि चित्रा जो मुझसे बहुत प्यार करती थी उसकी मौत हो चुकी है। मरने के बाद भी वो मुझे खुश देखना चाहती है और यही मेरी बचपन की दोस्त वैदेही भी चाहती है। यह शो #चित्रा, #माधव और #वैदेही के पवित्र प्रेम की कहानी है।

इस शो में चित्रा की आत्मा वैदेही के शरीर में प्रवेश कर मुझको सभी बुराइओं से बचाए रखने की कोशिश करती दिखेगी। मेरी रक्षा करती है। इन दोनों का ही मकसद मुझे खुश रखना है। मेरी पत्नी चित्रा मा चुकी है लेकिन वो भूत टाईप नहीं है जो कष्ट दे बल्कि वो एक पाॅजिटिव सुपर नेचुरल पावर है। #अदिति ने बताया कि सिरियल में उनका किरदार वैदेहि का है जो बहुत ही चुलबुली और नेकदिल लड़की है। जिसे अपने बचपन के दोस्त माधव से प्यार है और वो उसे हर हाल में खुश रखने की कोशिश करती रहती है। वैदेही का रोल एक्ट करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है ये एक जिंदादिल लड़की है और आप लोग जब देखेंगे तो आप सबको भी वैदेही से प्यार हो जाएगा।

अविनाश ने कहा कि आप सब मुझे इनसाइड स्टोरी(www.esamachar.in) पर दें अपने फीडबैक

जानेमाने टीवी एक्टर #अविनाश सचदेव ने बताया कि मैं भी अर्धांगिनीे बतौर लीड उनका आठंवा शो है। उनके फैन्स उनकी ताकत हैं और उन्हें अपने फैन्स से हमेशा ही प्यार और मोटिवेशन मिलता रहा है। दर्शकों से उन्होंने अपील की कि वे शो को और उनके काम को प्रोत्साहित करने
के लिए अपने अमूल्य फीडबैक इनसाइड स्टोरी(www.esamachar.in) पर या उन्हें डायरेक्ट भी भेज सकते हैं।

_ अदिति रावत का बतौर लीड यह पहला शो

मैं भी अर्धांगिनीे की लीड स्टार #अदिति रावत का बतौर लीड यह पहला शो है जिसके प्रमोशन के लिए वे राजधानी आई। उन्होंने इनसाइड स्टोरी(www.esamachar.in) के फोलोअर्स को नववर्ष और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

-अच्छी भूत की कहानी है

#एंड टीव्ही चैनल की वरिष्ठ प्रबंधक #करिश्मा देसाई ने बताया कि अब तक डराने वाले ही #भूतों के धारावहिक देखे गए है लेकिन में भी अर्धांगिनी में अच्छी भूत दिखाया गया है, माधव की वह बहुत केयर करती है, अच्छी कहानी है लोगों को मजा आएगा।

Related Articles

Back to top button