Top Stories
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सवारी गाडी में इतने लोग चढ गए कि डब्बा ही जमीन से जा टिका
नई दिल्ली। नई दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में ऐसा ही हुआ. नई दिल्ली स्टेशन पर सामान्य श्रेणी के डिब्बे में इतने यात्री सवार हो गए कि डिब्बा ही बैठ गया.
सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर डिब्बा खाली कराया गया. जांच और डिब्बा ठीक करने के बाद 5.25 पर चलने वाले ट्रेन को 7.15 पर रवाना किया गया. ये एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से राजेंद्रनगर नगर टर्मिनल (पटना) के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस है. मंगलवार को इस ट्रेन में इतने यात्री सवार हो गए कि उसका एक डिब्बा बैठ गया. हालात को देखते हुए रेलवे के मैकेनिकल विभाग ने गाड़ी चलाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. इसके बाद यात्रियों को जबरन उतारकर जांच की गई और करीब 1.50 घंटे की देरी से ट्रेन को रवाना किया गया.