Madhy PradeshTop Stories

आपके सपनों के साथ हमारे सपने जुडगें तो साकार होंगे सपने 

भोपाल। आपके सपनों के साथ हमारे सपने जुडेंगे तो करोडों देशावासियों के सपने पुरे होंगे। पंचायत प्रतिधियों को संकल्प लेना होगा कि पांच साल के अपने कार्यकाल को स्वार्णिम बनाएं। यह बात मडला जिले के  रामनगर  गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र दमोदर मोदी ने कही। यहां उन्होंने पंचायत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में  राष्टीय ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारभ किया ओर आदिवासियों के उत्सव अदि महउत्सव में शामिल हुए। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यपाल आंनदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,सांसद फगनसिंह गुलस्ते, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव, ओमप्रकाश धुर्वे, राज्यमंत्री संजय पाठक मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महत्मा गांधी ने बार—बार कहा कि गांव के विकास के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। जो सपना बापू ने दिखाया उसको पूरा करनेकी जिम्मेदारी हमारी है, आओं पंचायत दिवस पर सकंल्प लें कि हमारे गांवों को श्रेष्ठ बनाएंगे।
— जनजाति वर्ग का हर राज्य होंगा सग्राहलय
प्रधानमंत्री मोदी मडला जिले ​जिस रातनगर गांव में बोल रहे थे वहां गौड राजाओं की रियासतें रही हैं, इसी जगह गौंड राजाओं का मोती महल है। उन्होंने कहा कि आजादीकी लडाई में कई जनजाति वर्ग के लोगों ने अपनी जान दी है लेकिन इतिहास में उनका नाम दर्ज नहीं है। इसलिए अब सभी राज्यों में जनजति वर्ग के स्वत्रंतासेनानियों का संग्रहालय बनाया जाएगा। उन्होंने रानी दुर्गावती, अवंतीबाई के बलिदान का भी जिक्र किया।
—————————————————————————————————————
— अक्टूबर 2018 तक और 22 तक सबको मकान — सीएम
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का क्रिन्यावन करने के अथक प्रयास करती है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2018 तक सभी आदिवासी गांवों में बिजली होगी और सबको मकान मिलेंगे। आगाती पांच साल मेें जनजति इलाकों में कुल 40 हजार करोड रूपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस राशि सडक, पेयजल, कृषि, रोजगार, प्रशिक्षण, बिजली और अन्य सुविधाओ पर खर्च किए जाएगें।
— गौंड शोध अध्ययन केंद्र बननेगा
सीएम श्री चौ​हान ने मंडला इलाके में गौंड शोध अध्ययन केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस केेंद में गौंडवाना सम्राज्य की संस्कृति,पंरपरा ,इतिहास पर शोध और अध्ययन किया जाएगा।
— प्रधानमंत्री ने किये डिजिटल लोकार्पण
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मंगलवार को कई ​डिजिटल लोकार्पण और भूमिपूजन किया। जिसमें इंडियन आॅयल कंपनी द्वारा मनरी गांव में शुरू किए जा रहे एलपीजी रि​फलिंग प्लांट शामिल है इस प्लांट से आसपास के 15 जिलों को 60 मेटिक टन एलपीजी सप्लाई सिलेंडर की जाऐंगे। यह प्लांट जून 2019 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा एम—12 सडकमार्ग का भूमिपूजन, लोकल गर्वरमेंट डायरेक्टरी जिसमें हर गांव को यूनिक कोड होगा। इसी कोड से गांव में होने वाले कार्य और अन्य कार्ये की जानकारी मिलेगी।
— अब गांव की तस्वीर बदली है…
 ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से गांवों की तस्वीर बदली है, पहले बहुत कम पैसा पंचायतों को मिलता था, अब 60 हजार  करोड रूपए पंचायतों को दिए गए हैै । श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अवास, पेयजल, स्वछता, स्वास्थ्य और सडक डामरीकरण पर विशेष ध्यान दिया है।

 

Related Articles

Back to top button