Top Stories

बसपा नेता का बड़ा बयान- PM पद के लिए राहुल से बेहतर उम्मीदवार हैं मायावती

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर विपक्ष की ओर से ही सवाल खड़े होने लगे हैं. बसपा नेता ने कहा कि पीएम पद के लिए उम्मीदवार के रूप में राहुल गांधी से बेहतर मायावती हैं. विपक्षी दल के नेता भी उन्हें पीएम के रूप में देखना चाहते हैं.

बीएसपी प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना में मायावती को ज्यादा पसंद करते हैं.

भदौरिया ने कहा कि मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही हैं. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की तुलना में पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के रूप में मायावती का लंबा अनुभव है. यही वजह है कि सभी उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

बता दें कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सुधींद्र भदौरिया को आधिकारिक प्रवक्ता बताया था. इसमें कहा गया था कि देश में सुधींद्र भदौरिया के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी स्तर पर पार्टी का प्रवक्ता या बसपा समर्थक आदि के रूप में भी मीडिया में अपनी बात व पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है.

बता दें कि बसपा 2014 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. लेकिन दलित अस्मिता के नाम पर उभरी बसपा ने अपना पूरा ध्यान यूपी की राजनीति में लगाया है. लेकिन जिन प्रदेशों में दलित वोट ज्यादा हैं वहां पर अपने प्रत्याशी जरूर उतारती रही है.

मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक में उसे न सिर्फ वोट मिले हैं बल्कि उसने विधानसभा में सीट पक्की करने में भी कामयाबी रही है.

दरअसल कांग्रेस बसपा के साथ मिलकर मोदी को मात देने का सपना राहुल गांधी ने संजोया था. लेकिन मायावती ने पांच राज्यों के हो रहे चुनाव में कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है. कांग्रेस के बजाय बसपा ने क्षेत्रीय दलों के साथ हाथ मिला रही है.

Related Articles

Back to top button