Top Stories

india vs england 3rd test: टीम में शामिल हैं स्टोक्स लेकिन खेलना पक्का नहीं, जानिए क्यों

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के झगड़े के मामले में कोर्ट से बरी होकर टीम में शामिल होने का स्वागत किया लेकिन साथ ही कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में उनका खेलना तय नहीं है। स्टोक्स को मंगलवार को कोर्ट ने ब्रिस्टल में झगड़े के मामले में बरी कर दिया।

वो इस मामले की सुनवाई कारण लॉर्ड्स में सीरीज के दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे, जिसे इंग्लैंड ने पारी और 159 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त कायम की है। बेलिस ने कहा, ‘टीम में उसका शामिल होना अच्छा है। मैं बेन के लिए खुश हूं कि मामला खत्म हुआ। यह सामूहिक निर्णय (उसे टीम में शामिल करने का) था। हमें लगा कि उसे टीम में शामिल करना उसके लिए अच्छा रहेगा।’

कोच ने हालांकि कहा कि स्टोक्स का टीम में चयन तय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘किसी का चयन खुद नहीं हो सकता और हम देखेंगे की वो मानसिक और शारीरिक तौर पर कैसा है। उसने पिछले दो सप्ताह से नहीं खेला है। उसने हालांकि पहले बिना ज्यादा अभ्यास के भी टीम के लिए प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। हम इस पहलू पर भी विचार करेंगे।’

‘स्टोक्स खेलेंगे या नहीं, फैसला मुश्किल’

बेलिस ने कहा, ‘ये ऐसा ही है जैसे कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है और उसकी जगह टीम में शामिल होने वाला खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो वापसी करने वाले खिलाड़ी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये कठिन फैसला होगा।’ सैम कुरेन पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे थे जबकि स्टोक्स की जगह टीम में शामिल होने वाले क्रिस वोक्स दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बने।

बहुत सारे विकल्पों की समस्या से जूझ रहे बेलिस ने कहा कि जिस खिलाड़ी को भी मौका नहीं मिलेगा उसे खुद को बदकिस्मत समझना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमारे नजरिए से ये अच्छी स्थिति है। वो खेले या ना खेले हमारी टीम में कुछ खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। बेन खेलेंगे या नहीं ये फैसला करना काफी मुश्किल होगा।’

Related Articles

Back to top button