जिस भी टीम ने जीता विश्वकप अगले में ग्रुप से ही हो गई बाहर, जानिए रोचक तथ्य
स्पोर्ट्स डेस्क। फीफा विश्व कप में इस बार कुछ ऐसा हो रहा है जो किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है इसके पहले भी तीन विश्वकप में कुछ ऐसा हुआ, जिसने दुनिया भर के फुटबॉल फैंस को निराश किया है। ताज्जुब मानने वाली बात ये है कि जिस पिछले दो विश्व कप से ऐसा हो रहा है कि कोई भी टीम विश्वकप जीतना ही नहीं चाहेगी।
पूरे विश्वकप में फीफा का जलवा चल रहा है लेकिन बीती शाम के मैच ने सबको चौका दिया। 2014 विश्वकप विजेता टीम जर्मनी इस बार भी विश्व कप जीतने की हकदार मानी जा रही थी। लेकिन साउथ कोरिया ने जर्मनी की उम्मीदों में पारी फेर दिया। साउथ कोरिया ने जर्मनी को 2-0 से हराकर नॉकआउट राउंड में पहुंचने से पहले ही रोक दिया।
फुटबॉल विश्वकप के इतिहास में 1938 के बाद ऐसा दौर आया है जब जर्मनी को नॉकआउट से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा हो। इसके अलावा एक और बड़ा रोचक तथ्य सामने आता है। पिछले 2 विश्वकप से ऐसा देखा जा रहा है कि जो भी टीम एक विश्वकप जीतती है वो अगले विश्वकप में ग्रुप राउंड में ही बाहर हो जाती है।
1998 में हुए फुटबॉल विश्वकप में फ्रांस जीता था और 2002 में फ्रांस ग्रुप से ही बाहर हो गया। 2006 में इटली ने विश्वकप जीता और 2010 में इटली विश्वकप के नॉकआउट तक भी नहीं पहुंच पाया। 2010 में स्पेन ने विश्वकप जीता और 2014 में स्पेन ग्रुप से ही टिकट कटा लिया। 2014 में जर्मनी ने विश्वकप जीता और 2018 में जर्मनी ग्रुप से ही बाहर हो गया।