Top Stories

कर्नाटक के 14 बागी विधायक अयोग्य करार, चुनाव भी नहीं लड सकेंगे

 

कर्नाटक। कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार को गिराने के दोषी बने 14 विधायको को विधानसभा स्पकर ने अयोग्य घोषित किया है। यह विधायक अब न विधायकी कर पाएंगे और न ही अब इस पांच साल के कार्यकाल में चुनाव लड पाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष की यह कार्रवाही नजिर बन गई है। दल बदलू जनप्रतिनिधियों के लिए सबक।

रविवार को कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने 14 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर धमाका कर दिया,उन्होंने अहसास कराया कि विधानसभा अध्यक्ष का मतलब क्या होता है। उन्होंने कांग्रेस 11 और जेडीएस के 3 बागी विधायकों पर कार्रवाही की है। जबकि 3 बागी विधायकों को पहले ही अयोग्य घोषित किया जा चुका है। विधायकों के अयोग्य होने के बाद अब यह सभी पइनके पांच साल के कार्यकाल में चुनाव नहीं लड सकते है। इन्हें अब 2023 तक वनवास कटना पडेगा। हलांकि अयोग्य घोषित किए गए विधायक इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात कर रहे है। इन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली तो फिर यह पांच साल इंजतार ही करेंगे।

बीएस यदुरप्पा को कोई खतरा नहीं…

17 विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद सवाल उठ रहे है कि क्या बीएस यदुरप्पा की सरकार को खतरा है। इसका जबाव है, कि बीएस यदुरप्पा की सरकार को खतरा को कोई खतरा नहीं है। बीजेपी के पास 106 विधायक है और बहुमत के लिए 104 विधायक चाहिए तो इस तरह बीएस यदुरप्पा के पास पर्याप्त संख्या है और सोमवार को बहुमत सबित कर सकते है।

Related Articles

Back to top button