Top Stories
अब तक 14 करोड़ हो गए बेरोजगार,सरकार क्या कर रही: राहुल गांधी
दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से
अब तक 14 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए है।। देश में बेरोजगारी दर लगातार बढ रही है। राहुल गांधी रविवार को युवा कांग्रेस स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में युवाओं के बेरोगार होने का मामले का उठाया।
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के समय बीजेपी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वादा नहीं निभाया। जबकि देश में अब तक 14 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए है। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई है। राहुल गांधी ने बताया कि युवा कांग्रेस बरोजगारी के मामले को देश में उठा रहा है, इसके लिए रोजगार दो अभियान चलाया जा रहा है। युवा इस अभियान से जुडें।