श्रीलंका में 158 लोग बे-मौत मारे गए और हजारों इस सदमे में जिंदा लाश हो गए
— कोलंबो तीन चर्च और तीन होटल में किए गए विस्फोट
ईस्टर का दिन रविवार हर देश की तरह श्रीलंका के शहर कोलंबो में भी इसाई सुमदाय के लोग चर्च में प्रार्थना के लिए पहुंचे थे,प्रार्थना में सबके लिए खुशी मांगी गई होगी। देश दुनिया
में शांति रहे,यही तो मांगा होगा चर्च में। इसी दौरान धमाका की आवाज आती है और दूर तक धुआं ही धुआ,जब ये धुआं छंटता है तो चर्च में सबके लिए खुशी,शांति,सदभाव की प्रार्थना करने वालों की लाशे बिकरी दिखाई देती। कुल 8 धमाको में 158 लोगों को मार दिया गया और इनके इनके परिजनों इस सादमे में जिंदा लाश में तबदील कर दिए गए।
दरअसल, रविवार की सुबह श्रीलंका में ईस्टर के अवसर पर हजारों की संख्या में इसाई समुदाय के लोग चर्च में प्रार्थना के जमा हुए थे, तभी चर्च और होटल में विस्फोट किए गए। इसमें अब तक 158 लोगो की मौत हो गई जबकि 300 से अधिक घायल और अस्पताल में मौत से लड रहे है। अब तक विस्फोट की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
पुलिस के अनुसार तीन चर्च कोलंबो के सेंट एंथनी, पश्चिमी नेगेम्बो के सेंट सेबैस्टियन चर्च और बाटिकालोआ का चर्च और होटलशंगरीला, द सिनामोन ग्रांड, द किंग्सबरी में विस्फोट हुआ।
श्रीलंगा में हुए कोलंबो और बट्टीकालोआ में हुए बम विस्फोट की दुनियां भर में निंदा हो रही है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्फोट में हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने श्रीलांका में मौजुद भारतीय की जानकारी वहां मौजूद भारतीय राजदूत से ली है।