11 जुआरी, हार जीत के बडे दांव और जब्त हुए सिर्फ 21050 रुपए
मध्यप्रदेश। सीहारे जिले के शाहगंज थाना पुलिस ने बीती रात हार जीत के दांव लगा रहे 11 जुआरियों को पकडा है। इनके पास से पुलिस ने 21 हजार 50 रूपए जब्त किए है। यहा तक सब ठीक है लेकिन थाना के सभी पुलिसकर्मी जिस जुआं को पकडाने पुहंचे थे वहां से जुआंरी तो 11 मिले पर रकम सिर्फ 21 हजार मिली। पुलिस की यह कहानी गाले नहीं उतर रही है। इलाके लोग भी सवाल उठा रहे है कि जब्ती की रकम कम क्यों है। जबकि यहां जुआं तो बहुत बडा होता है। पुलिस के अनुसार के शाहगंज पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना शाहगंज अंतर्गत ग्राम मच्छवाई में राम जानकी मंदिर के सामने जुआ मैं लिप्त 11 जुआरी 1) निलेश चौहान ,2)गोलू चौहान, 3) मेघराज चौहान, 4)रंजीत सिंह चौहान , 5) मंगल धुर्वे, 6)शिवपाल धुर्वे, 7) गजानंद पंडित 8)देवेंद्र सिंह सराठे, 9)कामता प्रसाद चौहान 10)दीपेश चौहान 11)दुर्गेश चौहान को पकड़ा व तलाशी ली ताश पत्ते की गड्डी और कुल 21050 रुपए मिले। पकडे आरोपियो पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया बाद आरोपियों को 151 कर एसडीएम कार्यालय बुधनी में पेश किया। जुआं फड को पकडने में शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह पटेल, प्रआर ननकू राम,आरक्षक राजेश तेकाम, नरेन्द्र चौरे, आदर्श गजभिये, रविशंकर सलामे, चंदन प्रजापति,अनुज यादव बलराम दल बना कर गए थे।