Top Stories

दिल लूट लेंगे ये 108MP कैमरे वाले सस्ते स्मार्टफोन्स, कीमत है 20000 से कम

नई दिल्ली। नए साल में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। हम आपको यहां फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन इंडिया (Amazon India) पर उपलब्ध कुछ चुनिंदा 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इन डिवाइसेज पर आपको डिस्काउंट, कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज जैसे आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे।

Moto G60

कीमत :- 17,999 रुपये

मोटो जी 60 स्मार्टफोन में 6.8 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें स्नैपड्रैगन 732 जी प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सल सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो मोटो जी 60 5जी स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स सहित 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है

Realme 8 Pro

कीमत :- 19,999 रुपये

रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है।

Redmi Note 10 Pro Max

कीमत :- 19,999 रुपये

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस और 5 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस से लैस है। इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 732जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5020 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 33 वॉट फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की स्क्रीन दी गई है।

Related Articles

Back to top button