Madhy PradeshNationalTop Stories

देश के स्मार्ट सिटि के सीईओ का सम्मेलन भोपाल में

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी आठ और नौ मई को देश के सभी स्मार्ट सिटि के सीईओ का सम्मेलन होने जा रहा है । जानकारी के अनुसार केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन कराया जा रहा है।

इस दौरान तमाम सीईओ स्मार्ट सिटी के निर्माण और अब तक अपने अनुभवों को साझा करेंगे। साथ ही इस विषय पर विचार मंथन किया जाएगा कि स्मार्ट सिटी के लिए कैसे और बेहतर काम किया जा सकता है।आयोजन के मद्देनजर नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी राज्यों के प्रमुख सचिव, मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी साथ ही स्मार्ट सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक जानकारी भेजी जा रही है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरीय कार्य मंत्रालय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पुरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।शहर के गोविंदपुरा स्थित नगर निगम जोन कार्यालय के पीछे स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (बीएससीडीसीएल) के नया दफ्तर बनकर तैयार हो गया है। इसमें अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और इन्क्यूबेशन सेंटर का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में पूरे देश से 150 से अधिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button