Top Stories

रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के आश्वासन के बाद फिजियोथेरेपी छात्रों की हड़ताल खत्म

रायपुर । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के आश्वासन के बाद शासकीय फिजियोथेरेपी छात्रों ने 14 दिनों बाद आंदोलन समाप्त कर दिया है। बता दें कि शाकीय फिजियोथेरेपी के छात्र चार सूत्री मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। आंदोलन के बीच छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की। छात्रों ने बताया कि छात्रावास भवन के निर्माण के लिए देवेंद्र नगर कृषि मंडी के पास भूमि आवंटन के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं।

वहीं फिजियोथेरेपी ओपीडी के लिए आंबेडकर अस्पताल में बेहतर व्यवस्था करने या जरूरत के हिसाब से शासकीय फिजियोथेरेपी कालेज में स्थानांतरित करने निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह छात्रोें के लिए स्टाइपेंड में वृद्धि के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजा गया है। इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। वहीं फिजियोथेरेपी की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर जल्द शुरू किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के आश्वासन के बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त किया है।

नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्युत मंडल ठेका कर्मचारियों ने निकाली रैली

राजधानी के बूढ़ापारा धरना स्थल पर विद्युत मंडल के ठेका कर्मचारियों ने रैली निकलकर बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान ठेका कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकला। पुलिस ने माधव राव सप्रे शाला के पास कर्मचारियों को रोक दिया। इस बीच अपनी मांग को लेकर ठेका कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।

उल्लेखनीय है कि ठेका कर्मचारियों ने नियमितीकरण और सीधी भर्ती पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वहीं यदि मांग आगामी 26 जनवरी तक पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन आंदोलन कर बिजली व्यवस्था ठप करने का संकल्प पारित किया है। वहीं आंदोलन को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष विजय कुमार झा ने संबोधित कर समर्थन किया है।

Related Articles

Back to top button