तेलंगाना सीएम के साथ टला हादसा, हेलिकॉप्टर में रखे बैग में लगी आग
तेलंगाना। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) के हेलिकॉप्टर के साथ मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया. जिस दौरान सीएम का हेलिकॉप्टर करीमनगर में उड़ान भर रहा था, तभी उनके सामान में शामिल एक बैग में आग लग गई.
सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत ही बैग की आग बुझाई और उसे हेलिकॉप्टर से बाहर फेंका. जिसके बाद हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी. जिस दौरान बैग में आग लगी, केसीआर हेलिकॉप्टर में ही मौजूद थे.
आपको बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हेलिकॉप्टर के साथ हादसा हो चुका है. बीते साल मई में महाराष्ट्र के लातूर में हेलिकॉप्टर उड़ान भरते ही तकनीकी खामी के बाद क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी थी. फडणवीस ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी.
गौरतलब है कि लंबे विवाद और चर्चा के बाद 2014 में आंध्र प्रदेश का विभाजन हुआ था और तेलंगाना का जन्म हुआ था. केसीआर की पार्टी टीआरएस ने तेलंगाना क्षेत्र में आयोजित विधानसभा चुनाव में 119 सीटों में से 63 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था.