बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी पद से इस्तीफा ये कह के दिया की बीजेपी साकार बलात्कारियों को बचाती है उनको संरक्षण देती है। कठुआ और उन्नाव रेप केस में ज़िक्र करते हुये उन्होने कहा की महिलाओ की सुरक्षा को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जाती बीजेपी सरकार द्वारा
एक्ट्रेस मल्लिका राजपूत ने कहा, ‘अगर एक पार्टी हिन्दू-मुस्लिम दंगे करवा सकती है, तो वह माहिलाओं का इस्तेमाल राजनीति के लिए भी कर सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘उन्नाव रेप मामले में बीजेपी विधायक (कुलदीप सिंह सेंगर) पर आरोप लगना मेरे लिए शर्म की बात थी। यही वजह है कि मैंने बीजेपी छोड़ने का फैसला कर लिया।’
मल्लिका राजपूत का कहना है कि बीजेपी को उन्नाव रेप मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसी पार्टी का हिस्सा नहीं बनना चाहती जो बलात्कारियों को बचाने की लगातार कोशिश कर रही है।’ बीजेपी छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
मल्लिका राजपूत ने दो साल पहले बीजेपी ज्वॉइन की थी। पार्टी छोड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा, ‘पार्टी में मेरी आत्मिक अस्मिता को खतरा है इसलिए बीजेपी छोड़कर अपने घर वापस आ रही हूं। घर वापस आने को ज्वॉइनिंग नहीं कहते।’ गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मलिका राजपूत ने एक्टर और कांग्रेस प्रत्याशी रहे रवि किशन के लिए प्रचार किया था।