Sports

इंदौर में धोनी से टकराएगा उनका ‘ट्रंप कार्ड’, सहवाग का भी मिलेगा साथ

इंदौर । किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2018 के लिए रविंचंद्रन अश्विन को अपना कप्तान बनाया है. प्रिटी जिंटा की इस टीम ने नीलामी में अश्विन को 7.6 करोड़ की कीमत लगाकर खरीदा था. ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल की विदाई के बाद अश्विन की ताजपोशी तय मानी जा रही थी. किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को इस बात की घोषणा कर इस पर आधिकारिक मुहर भी लगा दी.

वीरेंद्र सहवाग के मेंटर वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली के अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को अपने दूसरे होम ग्राउण्ड के रूप में चुना है. ऐसे में अब इंदौर में अश्विन के नेतृत्व वाली किंग्स इलेवन पंजाब के सामने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम होगी. इसके अलावा डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स से भी किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला होगा.

भारतीय टीम और आईपीएल में चेन्नई किंग्स इलेवन में धोनी की कप्तानी में अश्विन उनका ट्रंप कार्ड हुआ करते थे. अब वह कप्तान बनकर धोनी को चुनौती देंगे.

इंदौर में खेले जाने वाले मैचों का शेड्यूल

पंजाब की टीम 15 अप्रैल को धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स से, 19 अप्रैल को डेविड वाॅर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के साथ और 23 अप्रैल को गौतम गंभीर की दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी. सभी मैच रात आठ बजे से शुरू होंगे.

युवराज, रैना और गेल का भी दिखेगा जलवा

पंजाब की टीम में युवराज सिंह, आर. अश्विन, क्रिस गेल जैसे सितारे हैं. चेन्नई की टीम में महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना जैसे बड़े नाम हैं. हैदराबाद की टीम में डेविड वाॅर्नर, शिखर धवन, केन विलियमसन और दिल्ली की टीम में गौतम गंभीर, ग्लेन मैक्सवेल के साथ ही इंदौर के नमन ओझा और आवेश खान भी रहेंगे.

Related Articles

Back to top button