सहवाग को स्लेज कर रहे शोएब अख्तर को उन्होंने कहा- ‘तु भीख क्यों मांग रहा है’
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में जब बात दिलचस्प किस्सों की बात आती है, तो वीरेंद्र सहवाग एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें लेकर काफी कहानियां हैं। अपने समय में सहवाग सबसे मनोरंजक बल्लेबाजों में से एक थे और जब वो मैदान पर उतरते थे तब उनकी कोशिश होती थी कि, टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करें। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाने वाले सहवाग ने विपक्षी टीम के खिलाड़ी को अपनी बात कहने से कभी नहीं हिचकिचाए और खासकर तब जब दूसरी पार्टी ने उन्हें भड़काने की कोशिश की।
टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं और इसमें से उन्होंने एक तिहरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में लगाया था। इस मैच में सहवाग ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी और 375 गेंदों पर 309 रन बनाए थे और उनकी इस पारी के दम पर भारत ने इस मैच को पारी और 52 रनों से जीत मिली थी। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर बात करते हुए इस मैच के एक किस्से का जिक्र किया।
मांजरेकर ने बताया कि किस तरह से सहवाग ने मुल्तान में अपनी मैराथन पारी के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को परेशान कर दिया था। जहां अख्तर ने बाउंसरों की बौछार से सहवाग को परेशान करने की पूरी कोशिश की, वहीं सहवाग ने सभी बाउंसरों को डक कर उन्हें निराश किया था। उन्होंने बताया कि, इस पारी के दौरान सहवाग 200 से ज्यादा रन बना चुके थे और अख्तर उन्हें लगातार बाउंसर फेंक रहे थे। शोएब इतने निराश हो चुके थे कि उन्होंने ऐसा करना शुरू कर दिया था।
मांजरेकर ने कहा कि, अख्तर उन्हें गेंदबाजी करते रहे और सहवाग बाउंसर को डक करते रहे। सहवाग को उकसाने के लिए अख्तर ने उनसे कहा- आपने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, मैं इतनी बाउंसर फेंक रहा हूं, कम से कम एक पुल शॉट तो मारो। इसके बाद सहवाग ने बेपरवाह होकर उसकी तरफ देखा और कहा- तुम गेंदबाजी कर रहे हो या भीख मांग रहे हो।