Sports

विराट ने जाहिर की इच्छा, कहा- प्रशंसकों से ज्यादा मैं कप जीतने को बेताब हूं

बेंगलुरू: कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को इंडियन प्रीमियर लीग का पहला खिताब दिलाने के लिये हमेशा की तरह प्रेरित और प्रतिबद्ध हैं। आरसीबी इस प्रतियोगिता में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है और तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद वह अब तक खिताब नहीं जीत सका है। पिछले सत्र में तो कुछ भी उसके अनुकूल नहीं रहा और टीम अंतिम स्थान पर रही थी।कोहली ने अभ्यास सत्र के बाद कहा, ‘‘प्रशंसकों से ज्यादा मैं कप जीतने को बेताब हूं। मैं पिछले दस साल से बेंगलूर के साथ हूं और हम तीन बार फाइनल की बाधा पार नहीं कर पाये। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इस बार खिताब जीतने के लिये मेरी प्रतिबद्धता120 प्रतिशत तक होने जा रही है।’’ आरसीबी के पास ब ल्लेबाजी में इस बार आक्रामकता कुछ कम है लेकिन कोहली ने कहा कि टीम के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में बल्लेबाजी आरसीबी का मजबूत पक्ष था लेकिन इस नीलामी में गेंदबाजी को मजबूती देना हमारे लिये सबसे अच्छी बात रही। इस आईपीएल में मैं अपनी संभावना को लेकर आफी आशान्वित हूं।’’ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को इस आईपीएल में एक ऐसी स्पिनर जोड़ी मिली है जो उनके लिए कई अहम मौकों पर काम आसान कर सकती है।ये हैं स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर, दोनों ही इस समय शानदार फॉर्म में हैं। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि वॉशिंगटन सुंदर की रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम में मौजूदगी से कप्तान विराट कोहली के पास पावरप्ले और बीच के ओवरों में अधिक विकल्प रहेंगे। वाशिंगटन और चहल ने मिलकर श्रीलंका में पिछले महीने निदाहास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। अब आईपीएल में भी इन दोनों पर सबकी नजरें होंगी।

Related Articles

Back to top button