Sports

‘कप्तानी पर कोहली का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है, अब उसे करना चाहिए यह काम’- पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि तीनों फार्मेट की कप्तानी से मुक्त होने के बाद विराट कोहली को अब भारतीय टीम के लिए रन बनाने की तरफ ध्यान देना चाहिए। विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाया था और फार्म में वापसी की थी, लेकिन इस टेस्ट में भारत को हार मिली थी। ये टेस्ट मैच बतौर टेस्ट कप्तान कोहली का आखिरी मैच था और इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था।

गौतम गंभीर का मानना है कि कप्तानी किसी की जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है। स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में गौतम गंभीर ने अब कोहली का क्या रोल होगा इसके बारे में चर्चा की साथ ही एम एस धौनी का भी उल्लेख किया। गंभीर ने कहा कि आप क्या नया देखना चाहते हैं। कप्तानी किसी का भी जन्मसिद्ध अधिकार नही है। एम एस धौनी के बाद विराट कोहली को टीम की कमान मिली थी और उन्होंने भी कोहली के अंडर में खेला था। उन्होंने तीन आइसीसी ट्राफी और चार आइपीएल खिताब जीते हैं। आपको बता दें कि कोहली साल 2014 में भारतीय टेस्ट कप्तान बने थे जबकि साल 2017 में वनडे व टी20 कप्तान बने थे।

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली को रन बनाना चाहिए और ये ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब आप भारत के लिए खेलने का सपना देखते हैं तो आप कप्तान बनने का सपना नहीं देखते हैं। आपका सपना भारत के लिए मैच जीतना होता है और कुछ भी नहीं बदलता है सिवाय इसके कि आप वहां टास करने और फील्ड प्लेसमेंट सेट करने के लिए नहीं जा रहे हैं। टीम के खिलाड़ी के तौर पर भी आपकी ऊर्जा और तीव्रता वही रहनी चाहिए क्योंकि देश के लिए खेलना सम्मान की बात होती है।

Related Articles

Back to top button