Sports

विराट कोहली ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फार्मेट में 50 जीत पूरी करने वाले पहले प्लेयर बने

नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई टेस्ट मैच जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर ली। ये जीत टीम इंडिया के लिए खास तो रही ही साथ ही साथ विराट कोहली के लिए बेहद यागदार बन गई। इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट में इतिहास रच दिया। विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फार्मेट में 50 या उससे अधिक मैच जीतने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।

विराट कोहली क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। टेस्ट, वनडे या फिर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो कोहली भारतीय टीम की सफलता के केंद्र रहे हैं। मुंबई टेस्ट में जीत के बाद विराट कोहली जैसे ही टेस्ट क्रिकेट में जीत के अर्धशतक पर पहुंचे भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें ट्वीटर पर बधाई दी। बीसीसीआइ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फार्मेंट में 50 मैच जीतने वाले विराट कोहली को बधाई।

मुंबई टेस्ट में मिली जीत टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की बतौर खिलाड़ी 50वीं जीत थी तो वहीं वनडे व टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो 50 से ज्यादा मैच पहले ही जीत चुके हैं। अब आइए एक नजर डालते हैं विराट कोहली ने क्रिकेट के किस प्रारूप में अब तक कितने मैच जीते हैं।

टेस्ट में विराट कोहली- 97 मैचों में 50 जीत (2011-2021)

वनडे में विराट कोहली- 254 मैचों में 153 जीत (2008-2021)

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली- 95 मैचों में 59 जीत (2010-2021)

Related Articles

Back to top button