Sports

पूर्व विकेटकीपर बोले ये विस्फोटक खिलाड़ी लेगा हार्दिक पांड्या की जगह, साउथ अफ्रीका दौरे पर भेजें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है। युवाओं ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी है। बीसीसीआइ की घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में रितुराज गायकवाड़ ने लगातार शतक पर शतक जमाते हुए वनडे टीम में अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं वेंकटेश अय्यर ने भी दमदार पारी से साउथ अफ्रीका जाने की उम्मीदों कब बढाया है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम ने अय्यर को हार्दिक पांड्या का विकल्प बताया है।

सबा ने कहा, “मुझे लगता है कि वेंकटेश अय्यर और रितुराज गायकवाड़ अब लगभग भारतीय टीम की पहली कतार में आ चुके हैं और मैं लिमिटेड ओवर फार्मेट की बात कर रहा हूं। अगर जो हमें 2023 वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करनी है तो फिर इन दो खिलाड़ियों को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी टीम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।”

आगे उन्होंने कहा कि रितुराज और वेंकटेश को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने चाहिए। भारतीय टीम के लिए रितु ओपनिंग के मजबूत विकल्प है तो वहीं हार्दिक जैसे विस्फोटक आलराउंडर की तलाश वेंकटेश पर खत्म होती नजर आ रही है। इन दोनों ने हालिया टूर्नामेंट में अच्छा कर साउथ अफ्रीका के आगामी दौरे की दावेदारी ठोकी है।

“इन दोनों ही खिलाड़ियों को जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके खेलने का मौका मिलना चाहिए। यह दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए अलग तरह की जरूरतों को पूरा करते नजर आते हैं। गायकवाड़ टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ बैक अप ओपनर का मजबूत विकल्प हैं। दूसरी ओर अय्यर ने 5 और 6 नंबर पर विजय हजारे ट्राफी में बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की है। हमें हार्दिक पांड्या के विकल्प की तलाश है और हमें वो इस खिलाड़ी के तौर पर मिल चुका है।”

Related Articles

Back to top button