Sports

वेंकटेश अय्यर की तेज फिफ्टी तो राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर मुंबई के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

नई दिल्ली। आइपीएल 2021 के यूएई लेग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बतौर ओपनर 26 साल के मध्यप्रदेश के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को आजमाया और उन्होंने अपनी टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। यूएई में अपने डेब्यू आइपीएल मैच में वेंकटेश ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 41 रन की पारी खेलकर अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए थे कि वो रन बनाने में और जमकर रन बनाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने इस लय को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी जारी रखा और नाबाद अर्धशतकीय पारी लगाते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

वेंकटेश ने 25 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

केकेआर के ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मैच के शुरुआत से ही अटैकिंग गेम खेलना शुरू किया और वो जसप्रीत बुमराह व ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बैखौफ नजर आए। उन्होंने इस मैच में अपने आइपीएल करियर का पहला अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों पर पूरा किया साथ ही मुंबई के खिलाफ 30 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली। ये उनके आइपीएल करियर की बेस्ट पारी भी साबित हुई और उनका स्ट्राइक रेट 176.67 का रहा। उन्होंने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 40 रन जबकि दूसरे विकेट के लिए राहुल त्रिपाठी के साथ 88 रन की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया।

राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर पूरा किया अर्धशतक

मुंबई के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने भी बेजोड़ पारी खेली और सिर्फ 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जब वो 44 रन पर थे तब उन्होंने बुमराह की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने इस टीम के खिलाफ 42 गेंदों पर 3 छक्के व 8 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। केकेआर ने इस मैच में मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया और अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button