Sports

वनडे क्रिकेट में बर्थडे वाले दिन सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकार्ड इस बल्लेबाज ने अपने नाम किया

नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट में अपने जन्मदिन वाले दिन सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकार्ड टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब ये रिकार्ड टूट गया। न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला शनिवार को खेला गया और इसमें कीवी टीम को 118 रन से अंतर से जीत मिली। न्यूजीलैंड टीम की जीत के नायक टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज टाम लाथम रहे और उन्हें प्लेयर आफ द मैच भी चुना गया।

टाम लाथम ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड

नीदरलैंड के खिलाफ टाम लाथम ने 123 गेंदों पर 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 140 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर कीवी टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 34.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई और उसे 118 रन से हार मिली। इस मुकाबले में टाम लाथम ने शतकीय पारी खेलते हुए 140 रन बनाए। लाथम का जन्म 2 अप्रैल 1992 को क्राइस्टचर्च में हुआ था और अपने वर्थडे वाले दिन उन्होंने शानदार पारी वनडे क्रिकेट में खेली। ये टाम लाथम का वनडे क्रिकेट का बेस्ट स्कोर भी साबित हुआ।

वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपने वर्थडे वाले दिन सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड अब टाम लाथम के नाम पर दर्ज हो गया। लाथम से पहले ये रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था। सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में अपने वर्थडे वाले दिन 134 रन की पारी खेली थी। अब 23 साल के बाद टाम लाथम ने सचिन का रिकार्ड तोड़ दिया और वनडे क्रिकेट में अपने बर्थडे वाले दिन सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर आ गए। अपने बर्थडे वाले दिन वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ही राल टेलर हैं जिन्होंने 2011 में 131 रन की पारी खेली थी।

ODI में बर्थडे वाले दिन सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज (Highest ODI score on birthday)

140 रन- टाम लाथम (2022)

134 रन- सचिन तेंदुलकर (1998)

131 रन- रास टेलर (2011)

130 रन- सनथ जयसूर्या (2008)

100 रन- विनोद कांबली (1993)

Related Articles

Back to top button