एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या ने लगाई रेस, विजेता का अंदाजा लगाना हुआ मुश्किल
टीम इंडिया को दो विश्व कप जीताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (36 वर्ष) भले ही उम्र में मौजूदा टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है, लेकिन अगर फिटनेस की बात की जाए तो वो इस टीम में किसी भी युवा खिलाड़ी से कम नहीं हैं। इस बात का सबसे पुख्ता सबूत मोहाली में मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान दिखाई दिया।
दरअसल मोहाली में मैच से पहले धोनी और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बीच 100 मीटर की रेस लगी। दोनों ने ही एक साथ दौड़ना शुरू किया, हालाकि पांड्या पहले धोनी से आगे जरूर थे, लेकिन अंत में धोनी ने उन्हें मात दे ही दी।
धोनी की जीत ने आखिरकार एक बार फिर साबित कर दिया कि भले ही वो उम्र में 36 के हो गए हैं, लेकिन फिटनेस के मामले में वो किसी भी युवा खिलाड़ी से पीछे नहीं हैं। इससे पहले भी धोनी मैच के दौरान धोनी की दौड़कर देखकर कमेंटटर्स बोलते हुए सुनाई दे चुके हैं कि उनसे तेज रन कोई नहीं दौड़ता है। धोनी ने सिर्फ तेज दौड़ते हैं बल्कि विकेट के पीछे स्टंपिंग भी पलक झपकटे ही कर देते हैं