Sports

IPL में कप्तान के तौर पर कोहली की आखिरी हार पर गावस्कर ने प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। आरसीबी के कप्तान के तौर पर विराट कोहली इस सीजन की समाप्ति खास अंदाज में करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस सीजन में बतौर कप्तान उन्हें हार के साथ विदाई मिली तो वहीं कप्तान के तौर पर वो इस टीम के कभी खिताब दिलाने में भी सफल नहीं रहे। आइपीएल 2021 के एलिमिनेटर मैच में कोहली को इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली केकेआर से चार विकेट से हार मिली और उनका (कप्तान के रूप में) व उनकी टीम का सफर यहीं पर इस सीजन में खत्म हो गया।

कोहली एक बार भी आरसीबी के लिए आइपीएल ट्राफी नहीं उठा पाए इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि वो बेशक कोई खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर उनका टीम पर काफी ज्यादा प्रभाव रहा है। उन्होंने साल 2016 का उदाहरण देते हुए कहा कि एक कप्तान के रूप में उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 973 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक व 7 अर्धशतक शामिल थे। गावस्कर ने कहा कि बहुत कम लोगों को एक बेहतरीन विदाई मिल पाती है। हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता है कि उसे जीत के साथ विदाई मिले।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर व डान ब्रेडमैन के साथ की और कहा कि हर कोई उच्च स्तर पर अपना करियर समाप्त करना चाहता है। लेकिन ये चीजें हमेशा आपके या प्रशंसकों की इच्छा के अनुसार नहीं होती हैं। सर डॉन ब्रैडमैन के साथ क्या हुआ देखिए। उनकी आखिरी पारी में केवल चार रन की जरूरत थी और वह शून्य पर आउट हो गए। सचिन तेंदुलकर अपने 200वें टेस्ट मैच में शतक के साथ समाप्ती करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो सिर्फ 74 रन ही बना पाए। उन्हें शतक के लिए ज्यादा रनों की जरूरत नहीं थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली ने आरसीबी को एक अलग ब्रांड के तौर पर पहचान दी है। उन्होंने इस टीम के लिए 140 मैचों में कप्तानी की थी जिसमें से उन्हें 64 मैचों में जीत मिली थी तो वहीं 69 मैचों में हार मिली थी। तीन मैच टाई रहे तो वहीं चार मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए। उनका जीत प्रतिशत 48.16 का रहा था।

Related Articles

Back to top button