Sports

शिखर धवन और रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का बनाया रेकॉर्ड

फिरोजशाह कोटला के मैदान पर भारत ने आखिरकार न्यू जीलैंड की टीम को टी-20 मैच में मात दे दी। दोनों टीमों के बीच हुए 6 मुकाबलों में भारत की यह पहली जीत है। शिखर धवन और रोहित शर्मा की रेकार्ड साझेदारी ने इस जीत की नींव रखी और बाद में भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन कर जीत पक्की कर दी। न्यू जीलैंड को पहले टी-20 में 53 रन से हराकर टीम इंडिया ने आशीष नेहरा को भी बिल्कुल आदर्श स्थितियों में विदाई का तोहफा दिया।

भारत अब तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गया है। अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे धवन ने 52 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 80 रन बनाये। विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 55 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के और छह चौके शामिल हैं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 158 रन जोड़े जो भारत की तरफ से किसी भी विकेट के लिये सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।

देखिए: नेहरा को टीम इंडिया ने कैसे दी विदाई

शिखर और रोहित ने वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का रेकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में बनाया था। उस समय दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 136 रनों की रेकॉर्ड साझेदारी हुई थी। टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग के लिए सबसे अच्छी साझेदारी का रेकॉर्ड अभी न्यू जीलैंड के केन विलियमसन-मार्टिन गप्टिल के नाम पर है।

रोहित शर्मा बने ‘सिक्सर किंग’
न्यू जीलैंड के खिलाफ धमाकेदार 80 रन की पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक और रेकॉर्ड बनाया। रोहित भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट (IPL सहित सभी प्रकार के टी-20 क्रिकेट में) में सबसे अधिक छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना का रेकॉर्ड तोड़ा। इस मैच से पहले रोहित के नाम 264 छक्के थे और वे रैना से सिर्फ एक कदम पीछे थे। फिरोज शाह कोटला मैदान पर उन्होंने अर्धशतकीय पारी के दौरान 4 छक्के लगाए। इस तरह रोहित के नाम 257 मुकाबले में 268 छक्के हो गए हैं।

मैच में बने कई मजेदार रेकॉर्ड
इस मैच में कुछ दिलचस्प रेकॉर्ड भी बने। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक समान स्कोर (80 रन) बनाया। टी-20 क्रिकेट में दोनों ओपनर्स के एक समान रन बनाने का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले 2010 में पाकिस्तानी ओपनर्स कामरान अकमल और सलमान बट ने 73-73 रन बनाए थे। धवन और रोहित ने भारत को जबरदस्त शुरूआत दिलायी। इस मैच में धवन को एक जीवनदान भी मिला। वह जब आठ रन पर थे तब ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मिशेल सैंटनर ने उनका आसान कैच टपकाया। इसके बाद रोहित को 17 रन के निजी योग जीवनदान मिला। तब दूसरे बदलाव के रूप में आये कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर साउथी हाथ में आया कैच नहीं ले पाए थे।

Related Articles

Back to top button