Sports

रिकी पोंटिंग ने T20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले बताई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी कमजोरी

सिडनी। टी 20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा और इसे ध्यान में रखते हुए दुनिया की सभी टीमों ने अपनी तैयारियां भी शूरू कर दी है। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को आगाह किया है कि, अगर वो इस कमी को दूर नहीं करते हैं तो खिताब से चूक सकते हैं। उन्होंने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में एम एस धौनी या फिर हार्दिक पांड्या जैसा कोई फिनिशर नहीं है। रिकी का ये मानना है कि, अगर इस टीम को मध्यक्रम या फिर निचले क्रम में एक बेहतरीन बल्लेबाज मिल जाए तो विकेटकीपिंग भी करता हो तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है।

पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए कहा कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए फिनिशर की भूमिका हमेशा से एक चिंता का विषय रहा है। इसके लिए हमें एक एक्सपर्ट खिलाड़ी चाहिए जो तीन-चार ओवर तेजी से खेल सके और 50 रन भी बना सके। एम एस ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में यही काम किया साथ ही हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड भी इसी श्रेणी में आते हैं। ये सभी निचले क्रम में खेलने के आदि हैं और उनका काम मैच को फिनिश करने का है।

आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा फिनिशर इसलिए भी नहीं है क्योंकि उसके सभी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बिग बैश लीग में शीर्ष चार स्थान पर खेलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्या ग्लेन मैक्सवेल या मिशेल मार्श यह काम कर सकते हैं या मार्कस स्टोइनिस। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय यही है। स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करके कामयाब रहे हैं। पोंटिंग ने कहा कि मैने पिछले साल स्टोइनिस को दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करते देखा। उसने बिग बैश लीग के कुछ मैचों में पारी का आगाज करके मेलबर्न स्टार्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मुझे ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो फिनिशर की भूमिका निभा सके।

Related Articles

Back to top button