Madhy PradeshSports
पानी पर दौड़े जज्बा और रफ्तार
– नौका दौड़ प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज में मकर संक्रांति के अवसर पर नौका दौड़ प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतिस्पर्धा में नगर सहित अंचल से आई करीब एक दर्जन टीम शामिल हुई। हर टीम में दो-दो नाविक मौजूद थे।
मेला समिति अध्यक्ष रमेश शर्मा ने जैसे ही हरी झंडी दिखाई वैसे ही नाविक तीव्रता के साथ पतवार चलाते हुए अपने-अपने नाव को लक्ष्य की ओर लेकर भागने लगे। नर्मदा में नौका दौड़ की प्रतिस्पर्धा को देख ऐसा लग रहा था कि मानों किसी मैदान में धावक दौड़ रहे हों। प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों का लक्ष्य नर्मदा के दूसरे किनारे पर लगी झंडी को लेकर वापस आना था। अपने लक्ष्य को हांसिल करने प्रतिभागियों ने खूब दमखम लगाया। नर्मदा की लहरों को चीरते हुए नाव दौड़ रहीं थी। लगातार तीन वर्षों से प्रतिस्पर्धा में बाजी मारने वाले राहुल केवट की टीम इस वर्ष भी विजेता रही। वहीं द्वितीय लोकेश केवट की टीम व तृतीय स्थान पर मिथुन केवट की टीम रही। विजेता टीमों को नेहरू युवा केन्द्र संगठन सीहोर व यज्ञ समिति के द्वारा पुरस्कार स्वरूप राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष बीएल गौर, उपाध्यक्ष पंडित नरेश त्रिवेदी, यज्ञ समिति अध्यक्ष रमेश शर्मा, चंद्रप्रकाश पांडे, सुनील गौर, नितिन तिवारी, विवेक दुबे, चेतन वर्मा, रवि गौतम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।