Sports

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तूफानी बल्लेबाजी के दम पर बने ‘आइसीसी प्लेयर आफ द मंथ’

दुबई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को मार्च महीने के लिए आइसीसी प्लेयर आफ द मंथ का खिताब दिया गया। आइसीसी ने उन्हें मार्च महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना तो वहीं आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज रेशल हेन्स को आइसीसी महिला प्लेयर आफ द मंथ चुना गया। हाल ही में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी और दोनों देशों के बीच टेस्ट, वनडे व टी20 सीरीज खेली गई थी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों ही प्रारूपों में बाबर आजम का बल्ले के साथ प्रदर्शन लाजवाब रहा था और उन्हें इसी का ईनाम मिला।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर आजम ने दूसरे टेस्ट मैच में 196 रन की पारी खेली थी और टेस्ट सीरीज में कुल 390 रन बनाए थे। वहीं कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी उन्होंने दो शतक लगाए थे और इस खिताब के लिए अपना दावा मजबूत किया था। बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट और पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए ये अवार्ड जीता। वोटिंग अकादमी के सदस्य और वेस्टइंडीज के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डेरेन गंगा ने कहा कि बाबर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की श्रृंखला में विभिन्न प्रारूपों में बल्ले से सफलता के कारण यह पुरस्कार जीता है। उन्होंने कहा कि कप्तान के रूप में उम्मीदों के बोझ पर खरा उतरना और 24 साल बाद दौरा कर रही आस्ट्रेलिया की मेजबानी करते हुए पाकिस्तान के लिए बल्ले से सफलता बड़ी उपलब्धि है।

वही महिला वर्ग में हेन्स ने शानदार प्रदर्शन के दम पर ये उपलब्धि अपने नाम की। हेन्स ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और टीम को चैंपियन बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। हेन्स ने विश्व कप के आठ मैचों में 61.28 की औसत से 429 रन बनाए। उनके प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया की टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता।आस्ट्रेलिया की इस सलामी बल्लेबाज ने खिताब की दौड़ में इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन और दक्षिण अफ्रीका की लारा वोलवार्ट को पीछे छोड़ा।

Related Articles

Back to top button