एक रन बनाकर भी बाबर आजम के नाम हुआ बड़ा रिकार्ड, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे T20 मैच में हराया
नई दिल्ली। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया और ये पाकिस्तान की बांग्लादेश पर लगातार दूसरी जीत रही। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सिर्फ एक रन बनाया, लेकिन वो पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए। तो वहीं दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की जीत के सूत्रधार फखर जमां रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिला दी तो वहीं गेंदबाजों ने भी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करके बांग्लादेश को सिर्फ 108 रन पर रोक दिया।
बाबर आजम ने तोड़ा मो. हफीज का रिकार्ड
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक रन की पारी खेली, लेकिन इस एक रन के दम पर भी उन्होंने कमाल कर दिया। वो अब पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने मो. हफीज का रिकार्ड तोड़ दिया। मो. हफीज के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 2514 रन थे, लेकिन बाबर आजम के अब 2515 रन हो गए हैं और वो पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। बाबर आजम ने 69 मैचों की 64वीं पारी में ये कमाल किया।
पाकिस्तान को मिली 8 विकेट से जीत
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 108 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से शांतों ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली जबकि कप्तान महमूदुल्लाह ने सिर्फ 12 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी व शादाब खान ने दो-दो जबकि मो. वसीम जूनियर, हैरिस राउफ व मो. नवाज को एक-एक सफलता मिली। वहीं पाकिस्तान ने जीत के लिए मिले इस टारगेट को 8 विकेट शेष रहते पूरा कर लिया। पाकिस्तान ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां ने 51 गेंदों पर 3 छक्के व 2 चौकों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली। वहीं मो. रिजवान ने 39 रन बनाए।