हांगकांग ओपन : साइना, सिंधू व प्रणय ने पार की पहली बाधा
कोलून (हांगकांग)। दिग्गज भारतीय शटलर साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर की बाधा पार कर ली।
हालांकि बी साई प्रणीत, पारूपल्ली कश्यप और सौरव वर्मा का अभियान पहले ही दौर में थम गया। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने बुधवार को दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की मेट्टे पोल्सेन को 21-19, 23-21 से हराया।
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता साइना ने यह मुकाबला 46 मिनट में अपने नाम किया। 2010 की चैंपियन और दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना को अगले दौर में आठवीं वरीय चीन की चेन युफेई की कठिन चुनौती से पार पाना होगा।
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने स्थानीय खिलाड़ी लेयुंग युएट येइ को मात्र 26 मिनट में 21-18, 21-10 से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
अगले दौर में अब सिंधू की भिड़ंत जापान की अया ओहोरी से होगी, जिन्होंने रूस की इवगेनिया कोसेटकाया को 21-13, 21-19 से पराजित किया।
पुरुष सिंगल्स में दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने स्थानीय खिलाड़ी हू यून को 19-21, 21-17, 21-15 से पराजित किया। दूसरे दौर में प्रणय की टक्कर जापान के कजूमासा सकाई से होगी।
सकाई ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी को मात दी थी। कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन कश्यप को कोरिया के ली डोंग कियून के हाथों 21-15, 9-21, 20-22 से, जबकि सौरव को इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से 15-21, 8-21 से शिकस्त मिली।
प्रणीत को दक्षिण कोरिया के सोन वान हो से 8-21, 16-21 से हार झेलनी पड़ी। महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी संघर्षपूर्ण मुकाबले में चीन की हुआंग डोंगपिंग और ली वेंमेई की जोड़ी से 11-21, 21-19, 19-21 से हार गई।
पुरुष डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी भी कहिम वाह लिम और यो यॉन सोंग के हाथों 17-21, 17-21 से हारकर बाहर हो गई।