Sports

PWL 3: विनेश ने बहन रितु को हराया, यूपी दंगल की वीर मराठा पर संघर्षपूर्ण जीत

नई दिल्ली। दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में अपने-अपने मुकाबले जीतकर यूपी दंगल को वीर मराठा पर 4-3 से जीत दिलाई। हार के साथ ही मराठा की नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया।

विनेश ने बड़ी बहन रितु फोगाट पर 4-0 से जीत दर्ज की, जिससे यूपी ने 3-1 की बढ़त बना ली। दो बहनों के मुकाबले में विनेश ने बड़ी बहन को हराने के लिए दृढ़ संकल्प दिखाया और उनकी चुनौती को स्वीकार कर अपनी टीम की स्थिति मजबूत की। यह विनेश की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है। इसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता बजरंग ने अमित धनकड़ को 65 किग्रा वर्ग में 72 से हराया। इससे पहले वीर मराठा ने टॉस जीता और पहले मुकाबले में यूपी दंगल के पहलवान उजबेकिस्तान के बेकजोद अब्दुराखमोनोव को ब्लॉक कर दिया, जबकि यूपी दंगल ने वीर मराठा की मारवा आमरी को मुकाबले से बाहर रखने का विकल्प चुना था।

शुक्रवार को पहले मुकाबले में यूपी दंगल के नितिन राठी ने 57 किग्रा वर्ग में श्रवण कुमार पर 7-4 से जीत दर्ज कर अपनी टीम को पहला अंक दिलाया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के उप विजेता श्रवण ने बढ़िया शुरुआत कर 3-0 से बढ़त बनाई थी, लेकिन राठी ने शानदार वापसी कर मुकाबला अपने नाम किया।

अगली बाउट में 2017 राष्ट्रमंडल चैंपियन गीता फोगाट ने राष्ट्रीय चैंपियन रितु मलिक को 62 किग्रा वर्ग में 5-0 से हराकर यूपी दंगल की बढ़त 2-0 कर दी। यह पेशेवर कुश्ती लीग के इस सत्र में गीता की पहली जीत थी, जिसने यूपी दंगल को शुरुआती बढ़त मजबूत करने में मदद दी। इसके बाद आर्मेनिया के जिऑर्जी केतोव वीर मराठा को मुकाबले में वापस लाए, उन्होंने 92 किग्रा वर्ग में विकी चाहर पर तकनीकी श्रेष्ठता के जरिए 16-0 से जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button